Advertisement
सीतामढ़ी में एमडीएम में गिरी छिपकली, 24 बच्चे बीमार
बाजपट्टी (सीतामढ़ी) : प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय बनगांव बाजार में शनिवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने के बाद भोजन करने से दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद शिक्षकों ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को रामफल मंडल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर बीडीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष […]
बाजपट्टी (सीतामढ़ी) : प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय बनगांव बाजार में शनिवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरने के बाद भोजन करने से दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद शिक्षकों ने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को रामफल मंडल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर बीडीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा समेत शिक्षक- शिक्षिकाएं अस्पताल पहुंचे.
प्रधानाध्यापक ग्रिजेश नंदन व बीआरपी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पहली पाली में बच्चे भोजन कर चुके थे, दूसरी पाली का भोजन परोसे जाने के दौरान भोजन में गिरी हुई छिपकली सामने आ गयी. इसके बाद बच्चों को भोजन करने से मना कर दिया गया. मामले में रसोइया की लापरवाही उजागर हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement