हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने सीधी भर्ती के तहत क्लर्क के 4858 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement
हरियाणा एसएससी दे रहा क्लर्क बनने का मौका
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने सीधी भर्ती के तहत क्लर्क के 4858 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. पदों का विवरण क्लर्क के कुल पदों की संख्या 4858 है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 2354 पद निर्धारित हैं. आरक्षित पदों […]
पदों का विवरण
क्लर्क के कुल पदों की संख्या 4858 है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 2354 पद निर्धारित हैं. आरक्षित पदों का विवरण आप दिये गये लिंक से प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इन पदों पर किसी भी तरह के आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. अन्य राज्यों के सभी वर्ग के उम्मीदवारो को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में 10+2 या ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ने मैट्रिक स्तर या हायर एजुकेशन में हिंदी/ संस्कृत में से किसी एक विषय की पढ़ाई की हो.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 17 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवार के लिए 5,200-20,200+ ग्रेड पे 1900 रुपये वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, जो 90 अंक की होगी और सामाजिक-आर्थिक मानदंड एवं अनुभव, जो 10 अंक का होगा, के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी एवं संबंधित या प्रासंगिक विषय, जो लागू होगा, के लिए 75 प्रतिशत वेटेज और हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक, पर्यावरण, संस्कृति आदि के लिए 25 प्रतिशत वेटेज तय है. परीक्षा के पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Advertise ments/91_1_1_Clerks%20advt.pdf
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement