14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुतिन ने कहा, कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को जारी रखने पर रूस और सऊदी अरब सहमत

ओसाका : रूस और सऊदी अरब कच्चे तेल की अधिक वैश्विक आपूर्ति के बीच उत्पादन कम रखने पर सहमत हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुतिन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हम, रूस और सउदी अरब, सौदे को आगे बढ़ायेंगे. कितने समय […]

ओसाका : रूस और सऊदी अरब कच्चे तेल की अधिक वैश्विक आपूर्ति के बीच उत्पादन कम रखने पर सहमत हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुतिन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हम, रूस और सउदी अरब, सौदे को आगे बढ़ायेंगे. कितने समय तक?

इसे भी देखें : पीएम मोदी ने ओपेक देशों को किया आगाह, कच्चा तेल बिगाड़ रहा भारत जैसे विकासशील देशों का बजट

उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में सोचेंगे. यह छह महीने या नौ महीने के लिए होगा. संभव है कि यह नौ महीने हो सकता है. पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करने वाले देशों के समूह ओपेक ने पिछले साल दिसंबर में कच्चा तेल का दैनिक उत्पादन 12 लाख बैरल तक कम करने का विकल्प चुना था. सऊदी अरब ओपेक का सबसे मुख्य सदस्य है. ओपेक की मंगलवार को वियना में उच्चस्तरीय बैठक होने वाली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें