बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी में पकड़े गये प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने शादी करवा दी. जानकारी हो की ग्राम झुरझुरी निवासी छोटू प्रसाद, पिता डुगीलाल प्रसाद का प्रेम प्रसंग गांव के ही चांदो कुमारी, पिता डीहचंद प्रसाद के साथ चल रहा था. प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने एक साथ पकड़ लिया. जिसके बाद शनिवार की सुबह प्रेमी युगल की शादी झुरझुरी गांव स्थित शिव मंदिर में करा दी गयी.
शादी की सूचना मिलने के बाद लड़का के परिवार के लोग अपने घर मे ताला बंद कर फरार हो गये. ग्रामीणों के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी लड़के के परिजन लड़की को वह अपनाने के लिए तैयार नहीं हुए. लड़का के घर में ताला बंद रहने के कारण दोनों प्रेमी युगल घर के बाहर सुबह से बैठे हुए हैं.
प्रेमी युगल की शादी और लड़का पक्ष द्वारा लड़की को नहीं अपनाने की चर्चा क्षेत्र में सभी की जुबान पर है.