21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के सबीह खान एप्पल में बड़ी पोस्ट हासिल करने वाले बने पहले भारतीय

मुरादाबादः दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल का नाम दुनिया की टॉप कंपनियों की सूची में शामिल है. इस प्रतिष्ठित कंपनी में एक भारतीय शख्स ने अपने टैलेंट के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल किया है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में जन्मे सबीह खान को एप्पल का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स नियुक्त किया गया है. वह […]

मुरादाबादः दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल का नाम दुनिया की टॉप कंपनियों की सूची में शामिल है. इस प्रतिष्ठित कंपनी में एक भारतीय शख्स ने अपने टैलेंट के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल किया है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में जन्मे सबीह खान को एप्पल का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन्स नियुक्त किया गया है. वह एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन को लीड करेंगे. सबीह खान 1990 से एप्पल में प्रोडक्ट ऑपरेशन्स और सप्लाई चेन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.

एप्पल प्रोडक्ट को विकसित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वह एप्पल के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर जैफ विलियम्स को रिपोर्ट करेंगे. दुनिया की शीर्ष आईटी कंपनियों में शुमार एप्पल के इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने वाले वह पहले भारतीय हैं.

सबीह खान का जन्म मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में मुरादाबाद की ब्रास एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के फाउंडर यार मोहम्मद खान के परिवार में 1966 में हुआ था. उनके पिता सईद यू खान रामपुर के रहने वाले थे. 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती साजदा खान से शादी के बाद सईद यू खान यहीं एक्सपोर्ट का काम देखने लगे थे. सबीह ने पांचवीं तक की शिक्षा मुरादाबाद में ही हासिल की. इसके बाद सहीब के पिता सईद यू खान परिवार के साथ सिंगापुर शिफ्ट हो गए. उन्होंने सिंगापुर में ही अपना व्यवसाय शुरू कर दिया.
सबीह खान ने सिंगापुर में आगे की पढ़ाई की फिर अमेरिका से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. सबीह ने अमेरिका में शादी रचाई. उनके तीन बच्चे हैं. अब वह सिंगापुर में सेटल हो चुके हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में एप्पल चीफ टिम कुक से मुलाकात की तब भी सबीह उनके साथ थे. सबीह के दो छोटे भाइयों में से एक शमी खान लंदन में बस गए हैं और दूसरे सलमान खान सिंगापुर में ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें