जमशेदपुर : मानगो पुल के बस स्टैंड गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार डीजल टैंकर बेकाबू होकर पलट गया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. एक व्यक्ति टैंकर के नीचे दब गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना शुक्रवार रात 9.15 बजे की है.
अति व्यस्त गोलचक्कर पर अचानक हुई इस घटना से अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को टेंपो व एंबुलेंस से एमजीएम पहुंचाया. मानगो दाईगुट्टू निवासी अधिवक्ता रास बिहारी को परिजन गुरुनानक अस्पताल मानगो ले गये. दोनों अस्पताल से सभी घायलों को टीएमएच रेफर करदिया गया. टैंकर बर्मामाइंस से बालीगुमा जा रहा था.