बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाटपुर स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से चार जुलाई को रथयात्रा निकाली जायेगी. रथ यात्रा को लेकर कमेटी के सदस्य तैयारी में जुट गये हैं. मंदिर प्रांगण में भव्य रथ का निर्माण हो रहा है. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.
चार जुलाई को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ बहरागोड़ा के कालीबाड़ी स्थित मौसीबाड़ी जायेंगे. सात दिनों तक मौसीबाड़ी में महाप्रसाद का वितरण होगा. रथ यात्रा जिस मार्ग से निकलेगी उक्त सड़क दलदल बन गयी है.
बरसात का पानी तथा नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण सड़क की मरम्मत एवं नाली सफाई की मांग कर रहे हैं. यह समस्या विगत कुछ वर्षों से उत्पन्न हो रही है. स्थानीय प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि इस विषय पर मौन हैं.