सिलीगुड़ी : शुक्रवार की शाम प्रधाननगर थाना क्षेत्र के मारग्रेट स्कूल के नजदीक सिस्टर निवेदिता रोड पर दो कार के बीच टक्कर होने पर काफी देर तक दो गुटों के बीच झड़प और हंगामा होता रहा. नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी. देखते-ही-देखते मौके पर लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. सूचना पाते ही प्रधाननगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने ही सुलह किया. हालांकि किसी ने भी एक-दूसरे के विरुद्ध पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवायी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो कार आगे-पीछे अचानक टकरा गये. दोनों ही कार काफी तेज रफ्तार में थी. आगे वाली कार के अचानक ब्रेक लगाने से यह घटना हुई. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी देर हंगामा होता रहा.