13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन बस्ती के 220 परिवारों को जल्द मिलेगा पर्चा पट्टा : तमांग

दार्जिलिंग : वनबस्ती में रहनेवाले 220 परिवारों को पर्चा पट्टा दिये जाने की जानकारी गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग ने दी है. शहर के लेबुंग कार्ड रोड स्थित डीएम कार्यालय के कॉन्फरेन्स हॉल में शुक्रवार की सुबह इस बारे में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में डीएम दीपाप प्रिया पी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. इसके […]

दार्जिलिंग : वनबस्ती में रहनेवाले 220 परिवारों को पर्चा पट्टा दिये जाने की जानकारी गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग ने दी है. शहर के लेबुंग कार्ड रोड स्थित डीएम कार्यालय के कॉन्फरेन्स हॉल में शुक्रवार की सुबह इस बारे में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में डीएम दीपाप प्रिया पी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. इसके अलावा विनय तामांग, दार्जिलिंग के पूर्व विधायक अमर सिंह राई, छिरिंग दाहाल, एडीएम, महकमा शासक, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद विनय तामांग ने वनबस्ती के 220 परिवारों को पर्चा पट्टा जल्द मिलने का दावा किया. इनमें से मिरिक क्षेत्र के 14, कर्सियांग क्षेत्र के 34, दार्जिलिंग क्षेत्र के 182 परिवार शामिल हैं. इसके अलावा पिछली बार जिन 38 परिवारों को कतिपय कारणों से पर्चा पट्टा नहीं दिया गया था, उन्हें इस बार जरूर दिया जायेगा. इन 220 परिवारों के अलावा वनबस्तीवासी परिवारों को पर्चा पट्टा दिलाने के लिये आगमी 25, 29 व 31 जुलाई को बैठक होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें