17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों का उत्पात एक व्यक्ति घायल, तीन घर क्षतिग्रस्त

आक्रोशित लोगों ने वन कार्यालय का किया घेराव नागराकाटा : हाथी ने एक व्यक्ति को घायल करने के साथ ही तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के उत्पात वन विभाग की उदासीनता का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने वन दफ्तर का घेराव किया. घटना नागराकाटा ब्लॉक के सुखानी बस्ती की है. ग्रामीणों का […]

आक्रोशित लोगों ने वन कार्यालय का किया घेराव

नागराकाटा : हाथी ने एक व्यक्ति को घायल करने के साथ ही तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के उत्पात वन विभाग की उदासीनता का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने वन दफ्तर का घेराव किया. घटना नागराकाटा ब्लॉक के सुखानी बस्ती की है. ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार रात हाथी के हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ. वन विभाग को जानकारी देने पर कोई देखने तक नहीं आया. केवल मुआवजे का आश्वासन देकर वन विभाग पल्ला झाड़ लेता है.
सुखानी बस्ती में घायल व्यक्ति का नाम सुनील संथाल है और अभी सुलकापाड़ा अस्पताल में उपचाराधीन है. रात करीब 11 बजे एक दंतैल हाथी चंपरामारी जंगल से जलढाका नदी पार करके सुखानी बस्ती में घुसा. उसने सुनिल संथाल के घर की दीवार तोड़ दी. सुनील उस समय घर में सो रहा था. दीवार गिरने से उसकी गर्दन में गम्भीर चोट आयी है.
इसके बाद हाथी ने रमेश छेत्री और सोनिया संथाल के घरों को क्षतिग्रस्त किया. सुनील संथाल ने बताया कि रात में घटना की जानकारी देने पर भी कोई वन विभाग कर्मी मुझे अस्पताल ले जाने के लिए नहीं आया. शुक्रिया खुनिया वन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. वन विभाग ने बताया कि घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है. क्षतिग्रस्त घरों के मालिकों को सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें