17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी गलतियों से सीख रहा हूं : लोकेश राहुल

मैनचेस्टर : भारतीय खिलाड़ी लोकेश राहुल मैच में अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाने पर निराश तो हैं लेकिन चिंतित बिलकुल नहीं क्योंकि उनका मानना ​है कि वह बहुत सारी चीजें सही कर रहे हैं. राहुल ने पांच मैचों में 26, नाबाद 11, 57, 30 और 48 का स्कोर बनाया है […]

मैनचेस्टर : भारतीय खिलाड़ी लोकेश राहुल मैच में अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाने पर निराश तो हैं लेकिन चिंतित बिलकुल नहीं क्योंकि उनका मानना ​है कि वह बहुत सारी चीजें सही कर रहे हैं. राहुल ने पांच मैचों में 26, नाबाद 11, 57, 30 और 48 का स्कोर बनाया है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को छोड़कर वह जल्दी ही आउट हो गये.

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है. ‘ उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कुछ और रन बनाने चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं पहले 10 या 15 ओवरों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरूआती 25, 30 रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं जो सबसे कठिन होता है. जब तेज रन जुटाने का समय आता है तब आउट होना थोड़ा निराशाजनक है कि मैं ऐसा नहीं कर पाया. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फिर भी मैं बैठकर आकलन करूंगा. लेकिन इससे मैं चिंतित नहीं होऊंगा क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं जो मैं सही कर रहा हूं और मुझे पता है कि मैंने जो गलतियां की हैं, मैं उनसे सीख सकता हूं और बेहतर हो सकता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें