Advertisement
पटना सिटी : मकान पड़ रहा छोटा, बड़ा परिवार कैसे रहेगा
पटना सिटी : का करबा बाबू मकान छोटा पड़ गइलो है. परिवार बड़ा हो गइल है. ऐसे में कैसे मकान में रह पइबइ. दिन में तो सब कमावे का निकल जा हो. रात के मर्दाना- बच्चा के साथ सड़क पर या कॉलोनी की छत पर रात गुजारे हो. कुछ इसी तरह की पीड़ा है पुरानी […]
पटना सिटी : का करबा बाबू मकान छोटा पड़ गइलो है. परिवार बड़ा हो गइल है. ऐसे में कैसे मकान में रह पइबइ. दिन में तो सब कमावे का निकल जा हो.
रात के मर्दाना- बच्चा के साथ सड़क पर या कॉलोनी की छत पर रात गुजारे हो. कुछ इसी तरह की पीड़ा है पुरानी बाइपास रोड में दाउद बिगहा में सड़क के उत्तर तरफ में स्थित जियाउल हक कॉलोनी के बाशिंदों की.
बस्ती में रहने वाली गीता देवी,गंगा देवी व एतबारी देवी की है. ये बताती हैं कि बस्ती में बुनियादी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. शौचालय पुराना व जर्जर है. बिजली तो हो, लेकिन पीने के लिए पानी नहीं मिलता है. कुछ इसी तरह की सोच बस्ती के रघु मांझी, जीतू मांझी की भी है. यह लोग बताते है कि कॉलोनी में 61 मकान में लगभग 200 से अधिक परिवार रहते हैं.
बस्ती में रहने वाले कुछ लोग निगम में दैनिक मजूदरी करते हैं, तो कुछ लोग कचरा में चुन कर लायी गयी सामग्री को कबाड़ी के पास बेच कर जीवन गुजारते हैं.
खूनी फुटपाथ पर खेलते रहे बच्चे
गुरुवार को बस्ती के सामने नाले के खूनी फुटपाथ पर से होकर लोग बस्ती में आवाजाही कर रहे थे. वहीं गम में डूबी बस्ती से निकल कर बच्चे खेल रहे थे. हालांकि बस्ती के कुछ लोग कहते हैं कि गलती से भी अब सोने के लिए घर के बाहर फुटपाथ पर नहीं जायेंगे.
जांच को पहुंची पुलिस
पटना सिटी. सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत व कारचालक की पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में दर्ज दोनों प्राथमिकियों पर पुलिस ने जांच- पड़ताल आरंभ कर दी है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जख्मी दोनों मनीष का उपचार चल रहा है. गुरुवार को भी पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा. दरअसल हादसा व हंगामा के बाद दो प्राथमिकी दर्ज हुई है.
इसमें एक प्राथमिकी कार से कुचल कर तीन लोगों की हुई मौत के मामले में मृतक हलेंद्र कुमार के पिता दशरथ मांझी ने जीरो माइल यातायात थाना में दर्ज करायी है, जबकि दूसरी प्राथमिकी मृतक कारचालक सौरव गांगुली उर्फ गोलू के पिता सुधीर कुमार के फर्द बयान से अगमकुआं थाना में दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement