लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र के सम्मलगढ़ गांव के पास एनएच 80 पर गुरुवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार अपाची बाइक के अनियंत्रित हो सड़क किनारे बिजली के पोल में टक्कर मारे जाने की वजह से बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
Advertisement
बाइकसवार ने पोल में मारी टक्कर, मौत
लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र के सम्मलगढ़ गांव के पास एनएच 80 पर गुरुवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार अपाची बाइक के अनियंत्रित हो सड़क किनारे बिजली के पोल में टक्कर मारे जाने की वजह से बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़हिया थाना […]
मृतक की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर गांव निवासी निवासी नेगी सिंह का पुत्र सह ट्रक मालिक गौतम कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक गौतम अपनी अपाची बाइक से गुरुवार की अहले सुबह लखीसराय से रिमझिम बारिश के बीच अपने गांव इंदुपुर जा रहा था.
इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकरायी जिससे सड़क किनारे गिरने से गौतम की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना प्रातः तीन चार बजे की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. जानकार सूत्रों ने बताया कि गौतम कुमार लखीसराय से अपाची बाइक चला कर अपने घर इंदुपुर लौट रहा था.
रिमझिम बारिश के चलते सम्मलगढ़ के पास बाइक का चक्का स्लिप किया या कोई ट्रक चकमा दे दिया जिससे गौतम का बाइक पर से नियंत्रण हट गया और उसने बिजली पोल में धक्का मार दिया. जिससे सड़क किनारे जंगल में गिरने से गौतम की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा कर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. वहीं इस खबर सुनते ही ट्रक एसोसिएशन के लोगों एवं गांव वासियों में मातम छाया हुआ है.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया गौतम कुमार लखीसराय से अपाची बाइक से अपना घर इंदुपुर आ रहे थे. सम्मलगढ़ के पास एनएच 80 किनारे सुनसान जगह झाड़ी में मृत के रूप में गिरा पाया गया. उस जगह बिजली पोल था. पहले दृष्टता में प्रतीत होता है कि रिमझिम बारिश के कारण बाइक स्लिप किया होगा या कोई ट्रक चकमा दे दिया होगा, जिससे बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया हो, जिसके चलते यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद ही घटना कैसे घटी इसका पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement