10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा श्रीलंका

दो जीत के साथ श्रीलंका सातवें स्थान पर है चेस्टर ली स्ट्रीट : इंग्लैंड के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका की टीम शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. इंग्लैंड के खिलाफ […]

दो जीत के साथ श्रीलंका सातवें स्थान पर है
चेस्टर ली स्ट्रीट : इंग्लैंड के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका की टीम शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की 20 रन की जीत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की दावेदारी को रोचक बना दिया है. श्रीलंका की टीम फिलहाल दो जीत से छह अंक के साथ सातवें स्थान पर है. टीम को हालांकि सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे.
श्रीलंका की टीम का इरादा जहां अपने अभियान में नयी जान फूंकने का होगा, तो वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका दक्षिण अफ्रीका 1996 की चैंपियन टीम को हराकर अपनी क्षमता दिखाने का प्रयास करेगा. पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन की हार के साथ नाॅकआउट की दौड़ से बाहर हो गया.
टीम अपने निराशाजनक अभियान के दौरान गलतियों से सबक लेने में विफल रही. दक्षिण अफ्रीका के पास अब गंवाने के लिए कुछ नहीं है और टीम सांत्वना भरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा था : आज हम जिस तरह खेले वह शर्मनाक है.
दक्षिण अफ्रीका अब भी खतरनाक
चेस्टर ली स्ट्रीट (ब्रिटेन). श्रीलंकाई कोच चंडिका हाथुरिसिंघा ने चेताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भी खतरनाक साबित हो सकती है.
खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत से विश्व कप में अपने अभियान को जीवंत किया है. हाथुरिसिंघा ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा : जब आपके ऊपर क्वालीफाई करने का दबाव हो, तो दूसरी टीम आप पर हावी हो सकती है और जब उनके ऊपर कोई दबाव नहीं हो. ऐसे में विपक्षी टीम पलटवार कर सकती है, आपको नहीं पता कुछ भी हो सकता है. वह जीत के साथ घर लौटना चाहेगी.
टीमें
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डिकाॅक, एडम मार्कराम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, कागिसो रबादा, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, क्रिस मौरिस, रेसी वान डेर दुसेन और ब्युरेन हैंड्रिक्स.
श्रीलंका : दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, अविश्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंदा श्रीवर्धने, लाहिरू थिरिमाने, इसुरु उदाना और जेफ्री वांडरसे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें