17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदपुर की घटना से सहमा शिक्षा विभाग

वंशी (अरवल) : जब कोई बड़ी घटना घटती है तब विभाग और सरकार की कुम्भकर्णी निंद्रा टूटती है, तभी आलाधिकारी भी अपनी सुस्ती को त्याग आनन-फानन में सब ठीक करने की कोशिश में लग जाते हैं. करपी प्रखंड के आनंदपुर मध्य विद्यालय की घटना से सकते में आया शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों के जलश्रोतों के […]

वंशी (अरवल) : जब कोई बड़ी घटना घटती है तब विभाग और सरकार की कुम्भकर्णी निंद्रा टूटती है, तभी आलाधिकारी भी अपनी सुस्ती को त्याग आनन-फानन में सब ठीक करने की कोशिश में लग जाते हैं. करपी प्रखंड के आनंदपुर मध्य विद्यालय की घटना से सकते में आया शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों के जलश्रोतों के जल को जांच कराने का आदेश जारी किया है.

वंशी प्रखंड में बकायदा साधनसेवी रामानुज ने सूचना निकालकर सभी विद्यालय प्रधानों को सील बंद कंटेनर या बोतल में अपना हस्ताक्षर करके पानी का सेम्पल अविलम्ब जमा करने को निर्देश दिया है.
घटना के दिन ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि विद्यालय के जलस्रोत और मध्याह्न भोजन में से किसी एक पर गाज गिरना तय है, किंतु गुरुवार को आनन-फानन में पानी की जांच की जा रही है.
इस बाबत वंशी डीडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि बीते दिन आंनदपुर मध्य विद्यालय के 65 छात्र-छात्राओं के हाथों व पैर में काला धाबा निकलने से सभी विद्यालय के चापाकल से एक बोतल पानी की मांग की गयी है. पानी का सैंपल जिला मुख्यालय में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें