11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा व लोड बढ़ने से टूट रहे तार

मजुराहां ग्रिड पर 40 से बढ़ कर लोड हुआ 72 मेगावाट शहर के कई क्षेत्रों में छह से सात मेगावाट तक बढ़ा लोड डोर-टू-डोर बिजली विभाग चलायेगा लोड जांच अभियान मोतिहारी : भीषण गर्मी व आंधी-पानी के साथ तार टूट रहे हैं. हाल ही में करोड़ों की लागत से बदहाल तार को बदला गया है. […]

मजुराहां ग्रिड पर 40 से बढ़ कर लोड हुआ 72 मेगावाट

शहर के कई क्षेत्रों में छह से सात मेगावाट तक बढ़ा लोड

डोर-टू-डोर बिजली विभाग चलायेगा लोड जांच अभियान

मोतिहारी : भीषण गर्मी व आंधी-पानी के साथ तार टूट रहे हैं. हाल ही में करोड़ों की लागत से बदहाल तार को बदला गया है. कई जगह केबल वायर भी लगाये गये हैं. बावजूद तार टूटने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. बेलिसराय उपकेंद्र से जुड़े चार फीडरों में पिछले दो दिन से बिजली की आंखमिचौनी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पूरी रात पंखा झेलने के बाद गुरुवार की सुबह आठ बजे से आपूर्ति समान्य हो सकी.

जानकारी के अनुसार फ्यूज उड़ने का कारण लोड बढ़ना बताया जा रहा है. तार टूटने का कारण तेज आंधी व तार पर पेड़ का गिरना है. प्रत्येक मोहल्लों में इस वर्ष 20-25 एसी लगे हैं. हर दुकान में एसी का प्रयोग हो रहा है, लेकिन लोड के अनुसार कनेक्शन नहीं लिया जा रहा है. मजुराहां ग्रीड से जुड़े बेलिसराय, मजुराहां, छतौनी, बरियारपुर, जमला, तुरकौलिया, बालगंगा, बंजरिया सहित नौ उपकेंद्र में फिलवक्त 70-72 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है, जो पिछले वर्ष 40-45 मेगावाट था. शहर की कौन कहे गांव स्तर पर भी एसी, वाशिंग मशीन व कूलर का प्रयोग हो रहा है. ऐसे में लोड बढ़ना स्वाभिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें