दरभंगा : परियोजना से जुड़े कार्य के लिये शुक्रवार को दो फीडर अलग-अलग समय पर शटडाउन पर रहेंगे. बेला उपकेंद्र शिवधारा फीडर के छट्ठी पोखर रोड में केबुल का काम करने के लिये संबंधित क्षेत्र में शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
इसी फीडर के पोलिटेक्निक रोड में दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर चार्जिंग के लिये इस रुट की सभी लाइन सुबह आठ से 10 बजे के बीच में कभी भी आधा घंटा के लिये अवरुद्ध रहेगी. डीएमसीएच पीएसएस फीडर संख्या छह के गायत्री मंदिर निकट केबुल लगाने के लिये सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी इइइ नवीन मंडल ने दी है.