10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम से बचाव के लिए सीसीटीवी लगायें संचालक

एसपी ने दिया निर्देश ग्राहक सेवा केंद्र पर पुलिस गश्ती बढ़ाएं थानाध्यक्ष शिवहर : समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को एसपी संतोष कुमार की अध्यक्षता में सीएसपी संचालकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ग्राहक सेवा केंद्रों पर आये दिन हो रहे धोखाधड़ी व अन्य अापराधिक घटनाओं की शिकायतों को लेकर आवश्यक […]

एसपी ने दिया निर्देश

ग्राहक सेवा केंद्र पर पुलिस गश्ती बढ़ाएं थानाध्यक्ष
शिवहर : समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार को एसपी संतोष कुमार की अध्यक्षता में सीएसपी संचालकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ग्राहक सेवा केंद्रों पर आये दिन हो रहे धोखाधड़ी व अन्य अापराधिक घटनाओं की शिकायतों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
बैठक में एसपी ने सीएसपी संचालकों और फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे रुपये के लेन-देन के समय सावधानी बरतें. साथ ही एहतियात के तौर पर बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करें. स्थानीय थाना पुलिस के संपर्क में रहें. ताकि लूटपाट की घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया कि वे एक रूटचार्ट बना लें, ताकि किस-किस इलाके में संचालक सीएसपी चलाते हैं.
एसपी ने सीएसपी संचालन केंद्रों के इलाके में भी पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया है. ग्रामीणों क्षेत्रों में अपने उपभोक्ता को आसानी से सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा सीएसीपी संचालित किया जा रहा है. जिसमें स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक व ग्रामीण बैंक सहित अन्य कई बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की भोली/भांति जनता के साथ होने वाले साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए संचालकों कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
साथ ही ग्राहक सेवा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने व दुकानों की दीवारों पर सीएसपी लिंक बैंक ब्रांच की जानकारी व साइबर ठगी से बचने के लिए उपाय संबंधित निर्देशों का बोर्ड लगाने को कहा गया. बैठक में साइबर अपराधों से कैसे करें बचाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर लोगों को जागरूकता के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें