क्षेत्र सड़कें भी हो गयी हैं खराब, जगह-जगह बन गये हैं गड्ढे
Advertisement
सड़कों पर जमा बारिश का पानी
क्षेत्र सड़कें भी हो गयी हैं खराब, जगह-जगह बन गये हैं गड्ढे खलारी : खलारी के लोग सूखे समय में धूल डस्ट से परेशान रहते हैं तो बारिश होने पर सड़क पर जमी कीचड़ से. गुरुवार को बारिश से खलारी कोयलांचल की कच्ची व पक्की सड़कों पर जलजमाव हो गया. मुख्य बाजार केडी रोड, खलारी […]
खलारी : खलारी के लोग सूखे समय में धूल डस्ट से परेशान रहते हैं तो बारिश होने पर सड़क पर जमी कीचड़ से. गुरुवार को बारिश से खलारी कोयलांचल की कच्ची व पक्की सड़कों पर जलजमाव हो गया. मुख्य बाजार केडी रोड, खलारी स्टेशन रोड, ओवरब्रीज के आसपास की सड़कें खराब है. खलारी-डकरा सड़क में केडी चढ़ायी से लेकर अंबेडकर चौक तक, मोहननगर सीएचपी के निकट भी सड़क का हाल बुरा है.
स्टेशन रोड, खलारी-मैक्लुस्कीगंज सड़क का हिस्सा है. जिसका निर्माण बीते वर्ष ही ग्रामीण कार्य विभाग से किया गया है. कनीय अभियंता ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया था कि सड़क किनारे नाली का निर्माण भी किया जायेगा. परंतु अब तक नाली नहीं बन सकी है. निकट के कॉलोनी के लोग अपने बचाव के लिए सड़क किनारे मिट्टी आदि रख दिये हैं, ताकि पानी उनके घरों में न घुसे.
नतीजा यह है कि पूरा बारिश का पानी सड़क पर जमा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. बुकबुका साप्ताहिक हाट में भी विक्रेता से लेकर खरीदार तक हाट में कीचड़ से परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement