नयी दिल्ली : संजय भंडारी ने ना केवल रॉबर्ट वाड्रा के लिए ज्यूरिख से जिनेवा जाने का टिकट खरीदा बल्कि लंदन और भारत में भी उनके लिए संपत्ति खरीदी, गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को लोकसभा के जीरो आवर में यह आरोप संजय भंडारी पर लगाया.
निशिकांत दुबे ने यह आरोप भी लगाया कि 2009 के पिलाटस एयरक्राफ्ट सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय भंडारी को इस मामले में कमीशन मिली थी और पैसा एक एकाउंट में डाला गया था.दुबे ने सरकार से यह आग्रह किया कि वह इस बात का खुलासा करे कि लंदन में भंडारी की कंपनी ने ब्रायनस्टन स्क्वायर में जो संपत्ति खरीदी है वह राष्ट्रीय दामाद रॉबर्ट वाड्रा की है या नहीं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि भंडारी ने लंदन में जो संपत्ति खरीदी उसका मालिक कौन है. गौरतलब है कि हथियार डीलर संजय भंडारी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच नजदीकी होने की बात कही जाती रही है.