Advertisement
रांची : खूंटपानी, गढ़वा व गुमला में डेढ़ माह में खुलेंगे कॉलेज
रांची : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने बीएयू के 39वें स्थापना दिवस पर डेढ़ माह के अंदर गढ़वा में कृषि, गुमला में फिशरी व खूंटपानी (चाईबासा) में उद्यान महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की. इसके लिए राशि बीएयू को दे दी गयी है. बीएयू में ऑडिटोरियम बनाने के लिए सरकार 11 करोड़ रुपये दे […]
रांची : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने बीएयू के 39वें स्थापना दिवस पर डेढ़ माह के अंदर गढ़वा में कृषि, गुमला में फिशरी व खूंटपानी (चाईबासा) में उद्यान महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की. इसके लिए राशि बीएयू को दे दी गयी है.
बीएयू में ऑडिटोरियम बनाने के लिए सरकार 11 करोड़ रुपये दे रही है. 10 करोड़ आइसीएआर से मिलेंगे. 21 करोड़ का डीपीआर बन गया है़ जल्द ही शिलान्यास होगा. संस्थान के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये दिये हैं.
कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि बीएयू ने उम्मीद से अधिक विकास किया है. इसका फायदा किसानों को हुआ है. पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि कार्तिक उरांव का सपना यह विवि था. स्वागत कुलपति डॉ पी कौशल और धन्यवाद ज्ञापन कृषि डीन डॉ एमएस यादव ने किया.
11 पुस्तकों का विमोचन : बीएयू द्वारा प्रकाशित 11 पुस्तकों का विमोचन किया गया. राज्य को चार जोन में बांटकर बदलते मौसम एवं वातावरण आधारित आकस्मिक फसल योजना तकनीक विषय पर चार पुस्तकों वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन (2018-19), बीएयू न्यूजलेटर्स, क्षमतावान फसल, दूधिया मशरूम उत्पादन तकनीक, मशरूम उत्पादन कैलेंडर और अरहर उत्पादन की तकनीक का विमोचन किया गया.
शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मान विवि की स्थापना में योगदान देने वाले सात लोगों के परिजनों, 11 रिटायर्ड प्रोफेसर तथा सात रिटायर्ड कर्मियों को सम्मानित किया गया.
किसान रवींद्र कुमार मेहता, राधेश्याम बेदिया, प्रभुधन केरकेट्टा, बिरसा धान तथा मातु मरांडी, मीडिया एवं प्रकाशन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अजय कुमार, सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी निकिता सिंह, गुलनाज अमिन, निवेदिता बेडा, आकांक्षा सिंह, ऐशार्या रौति तथा स्मिता कुमारी, खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थी अभिषेक सिंह, सिमरन सिमरॉय, अभिषेक कुमार महतो, कुमार सत्यम एवं आकृति अग्नेश कुजूर, बेस्ट कर्मचारियों के रूप में तृतीय वर्ग में अनंत नलय टोप्पो व कैलाश रॉय और चतुर्थ वर्ग में दिनेश राम एवं अजय मुंडा को सम्मानित किया गया.
निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार
निबंध प्रतियोगिता में प्रियंसी प्रज्ञा को प्रथम, भुवनेश्वर महतो को द्वितीय तथा कनक लता को तृतीय पुरस्कार मिला. कर्मचारियों में अमित कुमार झा को प्रथम, प्रमोद कुमार साहू को द्वितीय तथा भारती कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ आरपी गुप्ता तथा आचार्य सोमनाथ जी को सम्मानित किया गया.
विद्यार्थियों ने घेरा मंत्री को, मांगी नौकरी
बीएयू के कृषि व अन्य संकाय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम से निकलने के दौरान मंत्री रणधीर सिंह को घेरा और उनसे नौकरी देने का आग्रह किया. विद्यार्थियों ने कहा कि 1989 से बहाली नहीं हुई है. मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. मंत्री के जाने के बाद छात्रों ने नारेबाजी भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement