8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई संगीन कांडों का आरोपित राजा सिंह रजौली से गिरफ्तार

रजौली : 19 जून को बाजार के ताज मोबाइल दुकान में घुस कर मोबाइल को क्षतिग्रस्त करने व मारपीट करने के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बभनटोली निवासी मुन्ना सिंह का बेटा राजा सिंह है. 19 जून की शाम […]

रजौली : 19 जून को बाजार के ताज मोबाइल दुकान में घुस कर मोबाइल को क्षतिग्रस्त करने व मारपीट करने के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बभनटोली निवासी मुन्ना सिंह का बेटा राजा सिंह है. 19 जून की शाम राजा सिंह ने मोबाइल दुकान में घुस कर मारपीट की थी. इसमें छुड़ाने गये गोपाल सिंह को धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया. झगड़े के दौरान कई मोबाइल फोन को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

गिरफ्तार आरोपित ने मोबाइल दुकान के संचालक के भाइयों को जान से मार देने की धमकी दी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल दुकान में घुस कर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने की घटना के बाद एसडीपीओ संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी जांच के लिए पहुंचे थे. तब राजा सिंह मौके से फरार हो गया था. लगभग एक सप्ताह के बाद पुलिस ने मामले के आरोपित राजा सिंह को रामदासी स्थित केला बगान के पास से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपित पर दर्ज हैं कई मामले
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि राजा सिंह पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. 27 मार्च को आरोपित राजा सिंह ने मोबाइल दुकान संचालक के भाई मोहम्मद इजहार आलम को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना के बाद मोहम्मद इजहार आलम द्वारा रजौली थाने में मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने राजा सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी भी की थी.
लेकिन, राजा सिंह तब भी पुलिस की पकड़ से बच गया था. इससे पहले कि राजा सिंह पुलिस की पकड़ में आता, उसने कोर्ट में सरेंडर कर केस में बेल ले लिया था. उसके बाद फिर से वह लोगों को जान मारने की धमकियां देने लगा. इस दौरान उन्होंने कई लोगों के साथ मारपीट भी की थी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि राजा सिंह पर इसके अलावा भी कई मामले दर्ज है. जिनकी पुलिस जांच कर रही है. गुरुवार को आरोपित राजा सिंह को जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें