10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनरक्षी पर हमला, अपहरण की कोशिश

रजौली : वन विभाग के रजौली पश्चिमी वन क्षेत्र के वनरक्षी ऋषि कुमार को अबरक का कारोबार करनेवाले माफियाओं ने विगत सोमवार को मारपीट कर अपहरण करने की कोशिश की. किसी तरह जान बचाकर भागे वनरक्षी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन दिया है. पीड़ित वनरक्षी ऋषि कुमार ने बताया कि सवैयाटांड […]

रजौली : वन विभाग के रजौली पश्चिमी वन क्षेत्र के वनरक्षी ऋषि कुमार को अबरक का कारोबार करनेवाले माफियाओं ने विगत सोमवार को मारपीट कर अपहरण करने की कोशिश की. किसी तरह जान बचाकर भागे वनरक्षी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन दिया है.

पीड़ित वनरक्षी ऋषि कुमार ने बताया कि सवैयाटांड पंचायत अंतर्गत चटकरी से धमनी पंचायत को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क के किनारे अवैध रूप से अबरक खदानों में काम करने वाले कारोबारियों द्वारा वन क्षेत्र की पेड़ों की कटाई कर होटल का निर्माण किया जा रहा था. उसी दौरान स्थल जांच के लिए डीएम कौशल कुमार, डीएफओ अवधेश कुमार झा व एएसपी अभियान कुमार आलोक के साथ सड़क निर्माण स्थल की जांच करने पहुंचे थे.
जांच के दौरान चटकरी से बुढ़ियासांख जाने वाले रास्ते में धनकुटवा जंगल के समीप अवैध कारोबारियों के द्वारा वन क्षेत्र की जमीन पर पेड़ों की कटाई कर किये जाने वाले होटल का निर्माण को देख कर डीएफओ ने उसे हटाने का निर्देश वनरक्षी को दिया था. इस आदेश के बाद वनरक्षी ने 24 जून को क्षेत्र में तैनात पशुरक्षकों को साथ लेकर निर्माणाधीन होटल को हटाने के लिए पहुंचे.
होटल के लिए गाड़े गये खूंटे-खंभे को उखाड़ने लगे. इसी बीच अबरक के कारोबार से जुड़े माफिया व उनके 10-15 गुर्गे वहां पहुंचे और वनरक्षी व पशुरक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे. इसके बाद उक्त खनन माफिया समेत सभी लोग मारपीट करते हुए वनरक्षी ऋषि कुमार को जबरन उठाकर ले जाने लगे. किसी तरह से उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी.
तीन दिन बीते, फिर भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
वनरक्षी के साथ हुई घटना को लेकर तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि रजौली थाना द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज करने में लिए आवेदन नहीं लेने के दो दिन बाद इसकी जानकारी एसडीओ रजौली व एसडीपीओ को दी गयी है. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वनरक्षी द्वारा आवेदन दिये जाने की जानकारी उन्हें नहीं है.आवेदन मिलने के बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें