13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते में ले लिये रुपये, बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ा

समेली : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी चांदपुर पंचायत के स्टेट हाइवे-65 नहर दीरा चांदपुर के समीप एक वृद्ध बेहोश अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही समेली बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य सरिता कुमारी, राजद युवा […]

समेली : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी चांदपुर पंचायत के स्टेट हाइवे-65 नहर दीरा चांदपुर के समीप एक वृद्ध बेहोश अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही समेली बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य सरिता कुमारी, राजद युवा उपाध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, कांग्रेस नेता सजय कुमार सुमन सहित जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे. इलाज के बाद दस घंटे बाद उसे होश आया.

वृद्ध ने अपना पता मो जमील, ग्राम-उस्मानपुर, थाना-खरीक बाजार, नवगछिया बताया. मो जमील सब्जी विक्रता हैं और खरीक बाजार में हर दिन दुकान लगाते हैं. सुबह मंगलवार को वह अपने गांव खरीक बाजार से हरदा सब्जी मंडी पूर्णिया जा रहे थे. उन्होंने बताया कि जीरोमाइल नवगछिया में एक कार चालक ने उनसे कहा कि पूर्णिया जाना है और उन्हें कार में बैठा लिया. रास्ते में उसने नशा वाला चाय और बिस्किट खिला दिया. फिर बेहोशी के हालत में जेब में रखे सात हजार रुपये निकाल कर उसे स्टेट हाइवे-65 नहर दिरा चांदपुर के समीप हाइवे के किनारे छोड़ दिया.
बेहोश पड़े वृद्ध को स्थानीय ग्रामीण सुबह 9 बजे ऑटो पर लाद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाये. वृद्ध का इलाज शाम तक चला. घटना की सूचना दूरभाष पर खरीक पंचायत के मुखिया को दी गयी. वृद्ध का पुत्र मो अब्बास एवं परिजनों ने अस्पताल समेली पहुंच कर अपने पिता को घर ले गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ कय्यूम अंसारी ने बताया कि वृद्ध नशाखुरानी का शिकार हुआ है. उसे ज्यादा नशा वाली चाय और बिस्कुट दे दिया गया था. उसे छह बोतल स्लाइन दिया गया. तब जाकर होश में आया.
सर्पदंश से महिला की मौत
समेली. प्रखंड के मुरादपुर पंचायत वार्ड संख्या 18 निवासी जनार्दन मंडल की 45 वर्षीया पत्नी हरनी देवी की सर्पदंश से मौत हो गयी. हरनी देवी मंगलवार की शाम जलावन लाने के लिए बासा गयी थी. वह मकई की बलरी निकाल रही थी. इसी दौरान दाहिने हाथ में सर्प ने डस लिया. परिजन झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गये, फिर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें