झाझा : सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को झाझा एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ भास्कर रंजन की अगुवाई में जमीन से संबंधित मामलों का निबटारा के लिये जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में झाझा, सोनो एवं चकाई के फरियादी पहुंचे थे.
Advertisement
डीएसपी कार्यालय में जमीन से संबंधित मामलों के निपटारे हेतु लगाया गया जनता दरबार
झाझा : सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को झाझा एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ भास्कर रंजन की अगुवाई में जमीन से संबंधित मामलों का निबटारा के लिये जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में झाझा, सोनो एवं चकाई के फरियादी पहुंचे थे. लेकिन चकाई के अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी के नहीं […]
लेकिन चकाई के अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी के नहीं आने के कारण वहां के मामलों का निष्पादन नहीं किया जा सका. झाझा एवं सोनो के दर्जनों मामलों का निष्पादन करते हुए डीएसपी रंजन ने बताया कि अब प्रत्येक बुधवार को जनता दरबार लगाना है. एवं जनता दरबार लगाकर जमीनी मामले का त्वरित निष्पादन भी करना है. इस जनता दरबार की अध्यक्षता अनुमंडल अधिकारी के द्वारा होना है. उन्होंने बताया कि झाझा में अधिकतर मामले सहोदर भाई, गोतिया से हैं.
जिसके कई मामले ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया. झाझा भलगोड़ी गांव के नुनदेव यादव ने बताया कि जब भी अपनी जमीन जोतने जाता हूं तो गोतिया लोग बम पटक देता है. इस कारण हमलोग अपनी जमीन पर वर्षों से खेती नहीं कर पा रहे है. नुनदेव ने बताया कि हमलोग परेशान ही गये. चितोचक गांव के संजय राम ने बताया कि धोखाधड़ी कर गांव का ही लोग अपने नाम पर लिखवा लिया है.
इस कारण हमलोग परेशान हो गये हैं. इसके अलावा सोनो थाना क्षेत्र के भी कई मामले को निष्पादित किया गया. डीएसपी ने बताया कि अब जमीनी विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द होगा. मौके पर झाझा अंचलाधिकारी अमित रंजन, थानाध्यक्ष दलजीत झा, सोनो अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार झाझा एसआई राकेश कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement