पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव से राजद नेता तो नाराज हैं ही. वे राघोपुर के विधायक हैं और वहां करीब तीन महीने से नहीं गये हैं. इसलिए उनसे राघोपुर की जनता भी नाराज है. आज राघोपुर के लोग अपने आपको कोसते होंगे कि आखिर उन्होंने कैसा विधायक चुन लिया, जो ना कभी क्षेत्र आता है, ना कभी उनके दुख-दर्द में आता है, ना कभी खुशी में आता है.
सिंह ने कहा कि हाल में मुजफ्फरपुर सहित कई इलाकों में एइएस और गर्मी का प्रकोप रहा. कई लोग इसमें मरे भी. राघोपुर में भी इसका असर दिखा, लेकिन वहां के स्थानीय विधायक तेजस्वी यादव ने जहमत नहीं उठायी कि लोगों के दुख-दर्द को बांटें? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव विधायक के अलावा बिहार जैसे बड़े राज्य के विपक्ष के नेता हैं.
बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे हालात में उन्हें 15 दिन पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी, ताकि मॉनसून सत्र में जनता के हित में सवाल उठा सकें, लेकिन राजद नेता कह रहे हैं कि विधानसभा के सत्र में वो प्रकट होंगे.