बोकारो : सेक्टर तीन इ आवास संख्या 569 निवासी विधवा गीता देवी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. सेक्टर तीन इ शॉपिंग सेंटर निवासी मंटू मंडल व एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. कहा कि वह डेढ़ साल से सेक्टर तीन इ के इस आवास में किराये पर रह रही है.
यह आवास दो वर्ष के लिए किराया पर लिया गया है. दो वर्ष का किराया एडवांस में दिया है. सोमवार की सुबह मंटू मंडल कुछ लोगों के साथ पहुंचे और आवास खाली करने को कहा. जान से मार देने की धमकी दी. पुत्र ने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने का प्रयास किया तो मोबाइल फोन छीन लिया. उसने दूसरे मोबाइल से घटना की रिकॉर्डिंग की है. आरोपियों ने उसके व उसके दो पुत्रों के साथ हाथापाई भी की.