7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनचर्या में हिंदी को करें शामिल

हजारीबाग : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय के सभा कक्ष में हुई. इसका उदघाटन कार्यान्वयन कमेटी के उप-निदेशक निर्मल कुमार दुबे, सूर्य नारायण पांडेय, नाराकाश के अध्यक्ष रमेश बेहरा, क्षेत्रीय कारोबार प्रबंधक मदन मोहन बरियार ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में जिले भर में स्थित केंद्र सरकार के […]

हजारीबाग : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय के सभा कक्ष में हुई. इसका उदघाटन कार्यान्वयन कमेटी के उप-निदेशक निर्मल कुमार दुबे, सूर्य नारायण पांडेय, नाराकाश के अध्यक्ष रमेश बेहरा, क्षेत्रीय कारोबार प्रबंधक मदन मोहन बरियार ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में जिले भर में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों और सार्वजनिक संगठनों में कार्यरत कर्मचारी शामिल हुए. मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के निर्मल कुमार दुबे ने कहा कि राजभाषा नीतियों का अनुपालन का दायित्व सभी सरकारी कार्यालयों का है. इसमें कोताही होने पर सजा का भी प्रावधान है.

सूर्य नारायण पांडा ने कहा कि हजारीबाग नाराकाश आपसी तालमेल से बेहतर काम करेगी. सचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हजारीबाग नाराकाश देश का सर्वोतम नाराकाश होगा. उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी कारोबार का सशक्त माध्यम है. सभी वक्ताओं ने नगर राजभाषा कार्यान्वय समिति हजारीबाग को सशक्त बनाने और हिंदी को अपने दिनचर्या के कार्यों में शामिल करने की बात कही. बैठक में गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि निर्मल कुमार दुबे ने हिंदी के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें