पटना : शहर में हो रही प्रतिदिन गोल्ड चेन स्नेचिंग और आभूषण दुकानों में लूट से परेशान महिलाओं ने सोमवार को सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान प्रदर्शन किया. पत्रकार नगर इलाके के सचिवालय पार्क के समीप इकट्ठा हुई इन महिलाओं ने कहा कि अब सोने के आभूषण पहन कर चलने से डर लग रहा है. मॉर्निंग वाक के दौरान या बाजार जाने के क्रम में हमने आभूषण पहनना छोड़ दिया है.
इसके बाद महिलाओं ने हाल के दिनों में हुए कुछ चेन स्नेचिंग का भी जिक्र किया. जिसमें पत्रकार नगर इलाके में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना भी शामिल थी. विदित हो कि उक्त मामले में अपराधियों ने सोने के चेन छीनने के दौरान बुजुर्ग महिला से मारपीट की थी और पिस्तौल के बट से प्रहार कर घायल कर दिया था.