21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण वसूलने गये फाइनेंस कर्मी के चेहरे पर डाला तेजाब

महिलाओं पर लगाया आरोप एसकेएमसीएच में भर्ती सरैया : बखड़ा पंचायत के ब्रह्मपुरा टोला में सोमवार की दोपहर ऋण वसूली के क्रम में महिलाओं ने एक युवक के साथ मारपीट के बाद एसिड डाल दिया. गंभीर स्थिति में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल रेफर कर दिया. बखरा के ब्रह्मपुरा टोला […]

महिलाओं पर लगाया आरोप एसकेएमसीएच में भर्ती

सरैया : बखड़ा पंचायत के ब्रह्मपुरा टोला में सोमवार की दोपहर ऋण वसूली के क्रम में महिलाओं ने एक युवक के साथ मारपीट के बाद एसिड डाल दिया. गंभीर स्थिति में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल रेफर कर दिया.
बखरा के ब्रह्मपुरा टोला निवासी मो सलाउद्दीन के पुत्र मो इम्तियाज़ (26) एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं. सोमवार की दोपहर एक समूह की महिलाओं के पास बकाया ऋण की वसूली को लेकर पड़ोस में पहुंचे.
वसूली के क्रम में विवाद होने लगा. इस क्रम में दर्जनों महिलाओं लाठी-डंडे से इम्तेयाज पर हमला कर दिया. एक महिला ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया. शोर होने पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी को सीएचसी लाया. इस मामले में सरैया पुलिस का कहना है कि थाने पर अबतक किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें