10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 से घर-घर जायेगी कचरा गाड़ी, मंत्री करेंगे उदघाटन

नहीं पहुंचने पर टॉल फ्री नंबर 1800121100220 पर शिकायत की व्यवस्था धनबाद : 27 जून से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू होगा. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. फर्स्ट फेज में शहर के 14 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू होगा. दूसरे फेज अन्य वार्डों में डोर टू डोर शुरू किया जायेगा. […]

नहीं पहुंचने पर टॉल फ्री नंबर 1800121100220 पर शिकायत की व्यवस्था

धनबाद : 27 जून से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू होगा. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. फर्स्ट फेज में शहर के 14 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुरू होगा.
दूसरे फेज अन्य वार्डों में डोर टू डोर शुरू किया जायेगा. कचरा प्रबंधन एजेंसी रैमकी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. ‘आओ हाथ बढ़ायें धनबाद को स्वच्छ बनायें’ स्लोगन के साथ 27 से काम शुरू करेगा. रैमकी के प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रणव पटनायक ने बताया कि 27 जून से घर-घर में कचरा गाड़ी जायेगी. घर से कचरा उठायेगी. यदि कचरा गाड़ी नहीं आती है तो उपभोक्ता टॉल प्री नंबर 1800121100220 पर सीधे संपर्क कर शिकायत करें. समस्या पर त्वरित कार्रवाई होगी.
सूखा व गीला कचरा के लिए अलग बास्केट
ग्रीन बास्केट में : घर का कपड़ा, प्लास्टिक, गद्दा, बोतल, कांटेनर, झाड़ू, लकड़ी, सभी प्रकार के कागज, टूथब्रश, चॉकलेट रेपर, दूध की थैली.
ब्लू बास्केट में : घर का बचा हुआ खाना, फलों के छिलके, सब्जी, खराब फल, आम की गुठली, अंडों का छिलके, नारियल, फूल-पत्ती आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें