जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई श्रीजनी अपार्टमेंट निवासी 22 वर्षीय रविशेख कुमार ने प्रेम में धोखा खाने के बाद सोमवार की सुबह नींद की 15 गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रवि शेख ने अस्पताल में बताया कि वह जिस लड़की के साथ प्रेम करता था, वह अब किसी और को चाहने लगी है, इसी कारण से उसने ऐसा कदम उठाया है.