कोलकाता : ‘कट मनी’ के मुद्दे पर विपक्ष ने सोमवार को विधानसभा में हंगामा किया और विधानसभा की कार्यवाही से सांकेतिक वाकआउट किया. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस खुद स्वीकार करती है कि पार्टी में 0.01 फीसदी लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री विधानसभा में भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं के नाम का खुलासा करें.
उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों के नामों का खुलासा नहीं करती हैं, उनका विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा. माकपा विधायक तन्मय भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘कट मनी’ को लेकर नबान्न में शिकायत प्रकोष्ठ खोला है, जबकि तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी का कहना है कि ‘कट मनी’ की बात को मीडिया ने गलत तरह से पेश किया है. पार्टी के 99 फीसदी लोग ईमानदार हैं. विरोधी दल के सदस्यों ने विधानसभा के वेल में भी उतरकर हंगामा किया.