पटना : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा. इस सदस्यता अभियान में पांच लाख नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य मोर्चा ने रखा है.
इस मामले को लेकर भाजयुमो की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए विधायक नितिन नवीन ने कहा कि सदस्यता अभियान में भाजयुमो के प्रदेश कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. इस अभियान में प्रदेश से लेकर मंडल और शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण योगदान देंगे. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिला सदस्यता प्रमुख सह प्रमुख की सूची प्रदेश कार्यालय को भेजनी है.
सभी जिले अपने-अपने यहां के महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, आइटीआइ कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एससीएसटी छात्रावास की सूची तैयार कर प्रदेश को भेजेंगे. सभी जिलों के तमाम महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, प्रमुख बाजार, स्लम बस्ती में शिविर और जनसंपर्क के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाने के लिए प्रभारी बनाकर सूची प्रदेश को भेजनी है. जिलों के केंद्र पर स्टॉल लगाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी.