कूचबिहार : गुप्त सूचना के आधार पर घोक्साडांगा थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. रविवार को तड़के चार बजे के करीब घोक्साडांगा के न्यू चेंगड़ाबांधा इलाके की हाई रोड पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन वाहनों में ले जाये जा रहे 44 मवेशियों को बरामद किया. इसके साथ उसने पांच मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्करों के नाम हैं, रेजाउल हक, अब्दुल सत्तार, महाबुल होसेन, मनिरुल हक और रफिकुल इस्लाम.
Advertisement
कूचबिहार: 44 मवेशियों समेत पांच तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार
कूचबिहार : गुप्त सूचना के आधार पर घोक्साडांगा थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. रविवार को तड़के चार बजे के करीब घोक्साडांगा के न्यू चेंगड़ाबांधा इलाके की हाई रोड पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन वाहनों में ले जाये जा रहे 44 मवेशियों को बरामद किया. इसके साथ उसने […]
पुलिस सूत्र ने बताया कि घटना के समय घोक्साडांगा पुलिस गश्त लगा रही थी. उसी समय न्यू चेंगड़ाबांधा इलाके में उन्हें पकड़ा गया. घोक्साडांगा थाना के ओसी राहुल तालुकदार ने बताया कि उनके पास खुफिया खबर थी कि इलाके में मवेशी तस्करी की योजना है.
उसके बाद उन्होंने देखा कि तीन पिकअप वैन मवेशियों को लेकर घोक्साडांगा होते हुए दिनहाटा महकमा के भारत बांग्लादेश सीमा की ओर ले जा रहे थे. उन वाहनों का पीछा करते हुए उन्हें न्यू चेंगड़ाबांधा इलाके में रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें कुल 44 मवेशी मिले. तस्करों की योजना मवेशियों को बांग्लादेश भेजने की थी. लेकिन पुलिस की चौकसी के चलते उनकी योजना पर पानी फिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement