फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी स्टाफ क्वार्टर के निकट मस्जिद कॉलोनी निवासी संजय सिंह के दस वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार की मौत रविवार को एक कार के चढ़ने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ढोरी ग्राउंड में करगली बाजार के स्व प्रदीप सिंह का पुत्र अविनाश कुमार अपने कार से कार चलाना सीख रहा था.
तभी कार असंतुलित होकर ग्राउंड में खेल रहे हर्ष कुमार चढ़ गया. जिसके बाद ग्राउंड में मौजूद लोगों ने हर्ष को केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद लोगों ने कार को अपने कब्जे में रखा है और कार चालक फरार हो गया है.
केंद्रीय अस्पताल में लोगों की भीड़ जमी हुई है. शव को अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है. पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.