Advertisement
दानापुर :गैरमजरुआ जमीन पर बोरिंग करने से दंबंगों ने रोका
दानापुर : प्रखंड की जमसौत पंचायत के वार्ड 9 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना के लिए गैरमजरुआ जमीन पर बोरिंग करने पर दंबगों ने रोक लगा दी. इसको लेकर वार्ड सदस्या शिवरात्र देवी ने एसडीओ , बीडीओ व सीओ को लिखित शिकायत कर गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन […]
दानापुर : प्रखंड की जमसौत पंचायत के वार्ड 9 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना के लिए गैरमजरुआ जमीन पर बोरिंग करने पर दंबगों ने रोक लगा दी. इसको लेकर वार्ड सदस्या शिवरात्र देवी ने एसडीओ , बीडीओ व सीओ को लिखित शिकायत कर गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा गैरमजरुआ जमीन पर बोरिंग लगाने की अनुमति प्रदान कर दी थी. इसके बाद दबंगों ने बोरिंग लगाने पर रोक लगा दी है.
इससे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना आज तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि नल-जल योजना का निर्माण करने के लिए 14 लाख 56 हजार रुपये की निकासी भी कर ली गयी है. इसके बाद भी लोगों को गर्मी में शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं कराया जा रहा है. शिवरात्र देवी ने बताय कि दबंग जमीन पर जबरन मालिकान हक बताकर कार्य में बाधा डाल रहे हैं.
इससे बोरिंग का काम रूका हुआ है. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्या द्वारा लिखित शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जा रही है. सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले के खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी.
सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उक्त जमीन का जांच कर सीआई से रिपोर्ट मांगा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जायेगी. एसडीओ अंशुल कुमार ने बतया कि इसकी जांच कर आगे की कारवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बीडीओ व सीओ को जांच कर जल्द बोरिंग गाड़ने का निर्देश दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement