20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा शहर ब्लैकआउट

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में मॉनसून के पहली बारिश में ही बिजली की हालत पस्त हो गयी. शहरी इलाके के कई हिस्सों में पिछले 22 घंटे से बिजली गुल है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिछले 36 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने से शहर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. […]

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में मॉनसून के पहली बारिश में ही बिजली की हालत पस्त हो गयी. शहरी इलाके के कई हिस्सों में पिछले 22 घंटे से बिजली गुल है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पिछले 36 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने से शहर में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. हजारीबाग शहर में पहले से पेयजल की समस्या गंभीर थी. इब 22 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण समस्या और विकट हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्र के कई हिस्सों में देर शाम तक बिजली बहाल नहीं हो पायी थी.

दारू में 36 घंटे से बिजली नहीं : दारू क्षेत्र में कई जगह इंश्युलेटर पंचर होने की खबर है. वहीं टाटीझरिया में 38 घंटे से बिजली नहीं है. लाइन में कई स्थानों पर खराबी आयी है. केरेडारी व बडकागांव प्रखंड में भी कमोवेश यही हाल है. 33 केबीए लाइन में गडबड़ी आने से बड़कागांव, केरेडारी सब-स्टेशन में बिजली बाधित रही. इसके अलावा बादम में 11 केबीए के इंश्युलेटर खराब होने की वजह से खराबी आयी है. डेमोटांड इंडस्ट्रियल एरिया में भी बिजली खराबी की वजह से 12 से 14 घंटे से बिजली नदारत थी. कटकमसांडी में भी 36 घंटा व कटकमदाग में 24 घंटा से बिजली नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें