नदी की धार देखने के लिए साइकिल लेकर उतरी
Advertisement
नदी में बही छात्रा, लोगों ने बचाया
नदी की धार देखने के लिए साइकिल लेकर उतरी गुमला : शनिवार की सुबह करीब सात बजे बोंगालोया नदी पार कर स्कूल जा रही छात्रा रजनी उरांव पानी के तेज बहाव में बह गयी, लेकिन स्थानीय युवकों ने जान जोखिम में डाल कर छात्रा को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के बाद करीब […]
गुमला : शनिवार की सुबह करीब सात बजे बोंगालोया नदी पार कर स्कूल जा रही छात्रा रजनी उरांव पानी के तेज बहाव में बह गयी, लेकिन स्थानीय युवकों ने जान जोखिम में डाल कर छात्रा को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के बाद करीब 20 छात्र नदी पार कर ममरला स्कूल जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाये.
जानकारी के अनुसार, रजनी अपने दोस्तों के साथ ममरला स्कूल जा रही थी. सभी बच्चे नदी के पास पहुंचे. नदी में पानी का तेज बहाव था. रजनी पानी की धार देखने के लिए नदी में साइकिल लेकर उतरी. लेकिन नदी की तेज धार में वह साइकिल के साथ बह गयी. रजनी के अन्य साथी यह देख कर चिल्लाने लगे, तभी कुछ युवक पहुंचे और नदी में छलांग लगा कर छात्रा को नदी से निकाला.
जानकारी के अनुसार रजनी अपने साथी मंगत उरांव, सुनीत उरांव, सुकरा उरांव, भूषण उरांव, ललन उरांव, चंपा उरांव, ललित टोप्पो, सनू उरांव, रजनी उरांव, रोहित उरांव, सावित्री देवी, किरण उरांव, संदीप उरांव, आजाद उरांव, मगरू उरांव, राजकुमार, जीतेंद्र, जग्गू उरांव, आकाश के साथ अलग-अलग साइकिल में ममरला स्कूल जा रहे थे. ज्ञात हो कि जोलो, लुंगटू, बंतरिया, बोंगालोया, मुंडारटोली, चापाटोली, पतराटोली व तुकई गांव के छात्र-छात्राएं ममरला स्कूल इसी नदी को पार कर जाते हैं. बरसात के दिनों में अक्सर छात्रों को जान जोखिम में डाल कर नदी को पार करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement