17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल-भाजपा में संघर्ष, दर्जनों घर में तोड़फोड़ व लूटपाट

बमबाजी व गोलीबारी का आरोप, पुलिस पहुंची घटना सदाईपुर थाना अंतर्गत हाजरापुरग्राम की पानागढ़ : बीरभूम जिले के सदाईपुर थाना अंतर्गत हाजरापुर में ग्राम दखल को केंद्र कर तृणमूल तथा भाजपा समर्थकों में हुए संघर्ष में बमबाजी और गोलीबारी हुई. इस दौरान दर्जनों घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे […]

बमबाजी व गोलीबारी का आरोप, पुलिस पहुंची

घटना सदाईपुर थाना अंतर्गत हाजरापुरग्राम की
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सदाईपुर थाना अंतर्गत हाजरापुर में ग्राम दखल को केंद्र कर तृणमूल तथा भाजपा समर्थकों में हुए संघर्ष में बमबाजी और गोलीबारी हुई. इस दौरान दर्जनों घरों में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया गया.
उनके कैमरे तथा बैग तोड़ दिए गए. घटना को लेकर स्थानीय भाजपा नेता मोहम्मद मुशा का आरोप है कि शनिवार प्रातः सैकड़ों की तादात में तृणमूल समर्थक हमलावरों ने गांव में अस्त्र-शस्त्र व बम लेकर हमला किया. 15 से 20 भाजपा समर्थित घरों पर तोड़फोड़ तथा लूटपाट किया. घर से बाहर निकाल कर भाजपा समर्थकों व कर्मियों की पिटाई की गई. घटना के बाद से गांव के पुरुष घर छोड़कर अन्य स्थानों पर आसरा लिए हुए हैं.
आरोप है कि पुलिस के समक्ष भी तृणमूल समर्थित हमलावरों ने तांडव किया. इस घटना में मूल रूप से तृणमूल के नुरुल होदा, स्वपन मंडल, शेख डालिम तथा केले मिथुन आदि के नेतृत्व में उक्त हमला किया गया है. इसके अलावा घर की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया. तृणमूल नेता स्वपन मंडल का कहना है कि इस घटना में थी उनका कोई हाथ नहीं है. पुलिस मामले को लेकर तहकीकात कर रही है. सुबह से ही गांव में उत्तेजना में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
भाजपा समर्थकों पर हमला के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत
पांडेश्व : जामुड़िया प्रखंड के श्यामला कोलयरी में गत दिनों भाजपा समर्थकों से मारपीट कर घायल करने के मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त डीपी सिंह को लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है. भाजपा के एडवाजरी कमेटी के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार के नेतृत्व में जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अकबर हुसैन, जिला महासचिव परवेज आलम और जिला उपाध्यक्ष दिलवर जान ने बताया कि श्यामला कोलयरी में भाजपा समर्थकों इशरत जहां, फिरोज आलम, परवीन खातून, समसुदीन अली, संजू शेख समेत अन्य पर सत्ता पक्ष के लोगों और समर्थकों ने हमला किया था. मामले में इशरत जहां ने रमेश दुसाद, रणजीत दुसाद, हसमुद्दीन मियां, सुरेश हरिजन, मुस्लिम मियां, नारू मियां, साहेब मियां, अभिनन्दन तिवारी समेत अन्य को नामजद करते हुए उसके बेटा-बेटी समेत परिजनों से मारपीट का आरोप लगाया है.पुलिस आयुक्त ने पांडेश्वर थाना प्रभारी को फोन कर तत्काल करवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें