22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त होने वाले लोगों का कागजात छह माह पहले से तैयार करें : उपायुक्‍त

गोपी कुंवर, लोहरदगा उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में आज विकास समन्वय की बैठक समाहरणालय भवन स्थित सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जो कर्मी अगले छह माह के भीतर सेवानिवृत्त होनेवाले हैं उनसे संबंधित जरूरी कागजात अभी से प्राप्त करना शुरू करें. उनकी सेवा पुस्तिका चेक करें. सेवानिवृत्त होने की तिथि […]

गोपी कुंवर, लोहरदगा

उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में आज विकास समन्वय की बैठक समाहरणालय भवन स्थित सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जो कर्मी अगले छह माह के भीतर सेवानिवृत्त होनेवाले हैं उनसे संबंधित जरूरी कागजात अभी से प्राप्त करना शुरू करें. उनकी सेवा पुस्तिका चेक करें. सेवानिवृत्त होने की तिथि तक सभी कागजात प्राप्त नहीं होते हैं तो जिम्मेवार पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. सेवानिवृत्ति का लाभ सेवानिवृत्ति के दिन ही दें.

अनुकंपा से संबंधित आवेदन पर उपायुक्त ने कहा कि अनुकंपा में जिनकी नियुक्ति की जानी है. उनके नियुक्ति की प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी करें. प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित लाभुकों की संख्या पर उपायुक्त ने लंबित आवासों का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, इंदिरा आवास योजना के तहत जिनके आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है. उसे जून माह तक पूरा करने का निदेश दिया गया.

बैठक में आपदा से प्रभावित लोगों के भी घरों का निर्माण जल्द कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, बिरसा आवास निर्माण की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को डीलरवार उज्जवला योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने और जिन्हें उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हें इस योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया.

अगर घर में किसी महिला का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ सका है, उनका नाम इसमें जुड़वाने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही कहा गया कि क्षेत्र में जो बच्चे कुपोषित की कैटेगरी में शामिल हैं उनके घर जा कर उनके माताओं की काउंसलिंग करें और उन्हें संतुलित व पौष्टिक भोजन करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही आंगनबाड़ी में दिये जाने वाले भोजन की महत्ता व उसके इस्तेमाल को आदत में शामिल करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया.

बैठक में सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र आवश्‍यक रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही इसे एक महीने के भीतर सभी पंचायतों में चलाये जाने से संबंधित सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.

24 को दी जायेगी पीएम किसान योजना की किस्त

बैठक में सभी को जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के किसानों को प्रथम किस्त (जिन्हें पहली किस्त की राशि नहीं मिली है) व द्वितीय किस्त (जिन्हें पहले किस्त की राशि मिल चुकी है) की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जायेगी. यह कार्यक्रम स्थानीय नगर भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें