सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. वहीं दूसरी तरफ दबंग खान भी इनदिनों सोशल मीडिया पर कमाल कर रहे हैं. आये दिन सलमान अपने वीडियोज से तहलका मचाये हुए हैं. हाल ही में सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे स्विमिंग पूल पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं.
इस वीडियो में सलमान खान रिवर्स जंव कर पूल में डाइव करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ का गाना ‘जग घूमेया’ चल रहा है. इसे बैकफ्लिप डाइव भी कहा जाता है.
फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सलमान को उनकी फिटनेस को लेकर भी जाना जाता है. बीते दिनों उन्होंने अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की थी जिसे उनके फैंस ने बेहद पसंद किया था. इसके अलावा उन्होंने जिम से भी वीडियो शेयर किया था जिसमें वे टफ एक्सरसाइज़ करते दिखे थे.
बता दें कि सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म में सलमान अभिनेत्री कैटरीना कैफ संग रोमांस करते दिखे हैं. यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर का हिंदी रीमेक है फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.
इसके अलावा सलमान खान अपनी आनेवाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग भी कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म के टाइटल ट्रैक की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर मंदिर में की गई थी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं.