22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी :ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत तीन मरे

पटना सिटी : गुलजारबाग स्टेशन के पश्चिम में अगमकुआं गुमटी व गांधी सेतु पुल के समीप में पटरी पार करने के दरम्यान ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की शाम महिला की मौत हो गयी. जीआरपी ने बताया कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लाश को पहचान के लिए […]

पटना सिटी : गुलजारबाग स्टेशन के पश्चिम में अगमकुआं गुमटी व गांधी सेतु पुल के समीप में पटरी पार करने के दरम्यान ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की शाम महिला की मौत हो गयी. जीआरपी ने बताया कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
लाश को पहचान के लिए 72 घंटे सुरक्षित रखा जायेगा. पुलिस की मानें तो डाउन लाइन में घटी घटना में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हुई है. संभावना है कि डाउन में आने वाली लोकमान्य सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन से यह हादसा हुआ होगा. जीआरपी प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.
हाजीपुर/पटना. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक व्यक्ति ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसे जीआरपी ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. मृतक कुरनेश कुमार पटना जिला के रानीगंज का रहने वाला था. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
दनियावां. दनियावां स्टेशन पर किसी ट्रेन से कटकर साठ वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. सुबह होने पर ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर शव देख स्टेशन मास्टर को सूचना दी. स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची शाहजहांपुर पुलिस ने ट्रैक से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें