14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रदेव ने दिखायी कृपा, शाम में बूंदा-बांदी से लोगों को राहत

औरंगाबाद शहर : मौसम का मिजाज शुक्रवार को आखिरकार बदल गया. सुबह से तेज धूप निकली थी, जिससे लोग परेशान थे. वहीं, अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी भी उमस भरी थी. लेकिन, दोपहर बाद इंद्रदेव ने कृपा दिखायी. अचानक आसमान में बादल घिर आये. थोड़ा और दिन बिता तो हवाएं भी चलने लगीं. शाम होते-होते […]

औरंगाबाद शहर : मौसम का मिजाज शुक्रवार को आखिरकार बदल गया. सुबह से तेज धूप निकली थी, जिससे लोग परेशान थे. वहीं, अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी भी उमस भरी थी. लेकिन, दोपहर बाद इंद्रदेव ने कृपा दिखायी. अचानक आसमान में बादल घिर आये. थोड़ा और दिन बिता तो हवाएं भी चलने लगीं.

शाम होते-होते हवाएं और तेज हुई और फिर बूंदा-बांदी भी शुरू हो गयी. बूंदा-बांदी के साथ ठंडी हवा चलने से लोगों को भीषण गर्मी व लू से थोड़ी राहत मिली. शहर के कई मुहल्लों में अच्छी बारिश भी हुई.
जबकि प्रंखड़ों में कहीं रिमझिम बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी. कहें तो पूरे जिले में मौसम खुशगवार हो गया. मौसम विभाग ने भी 21-22 जून से बारिश होने की संभावना जताई थी. बूंदाबांदी होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे. फिलहाल खेतों में बिचड़ा डालने का काम चल रहा है. ऐसे में पानी की काफी जरूरत है. सिंचाई साधन के अभाव में कई इलाके में बिचड़ा डालने का काम पिछड़ भी रहा है.
ऐसे में हल्की बारिश किसानों के लिए उम्मीद बनकर आयी है. हालांकि यह मामूली बूंदबांदी थी, पर आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. ज्ञात हो कि औरंगाबाद में प्रचंड गर्मी और लू से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. पूरे जिले में कोहराम मच गया. हर किसी की बस एक ही उम्मीद थी कि इंद्रदेव जल्द कृपा बरसाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें