17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतेहपुर में पेयजल संकट, पानी के लिए हाहाकार, मुखिया के आवास पर प्रदर्शन

अकबरपुर : गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के कई हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है. टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति की मांग जा रही है. प्रखंड के कई क्षेत्रों में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को पंचायत क्षेत्रों में जलसंकट से परेशान लोग मुखिया […]

अकबरपुर : गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के कई हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है. टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति की मांग जा रही है. प्रखंड के कई क्षेत्रों में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को पंचायत क्षेत्रों में जलसंकट से परेशान लोग मुखिया के आवास के पास इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पानी दो…पानी दो…के नारे लगायेग. इस कारण मुखिया को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.

बुधवार को भी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ( पीएचइडी) की ओर से माखर के कई गांवो में टैंकर से पानी पहुंचाया गया. फतेहपुर में पानी की किल्लत झेल रहे महिलाओं से बातचीत करने पर आंखों में आंसू थे. महिलाओं के अनुसार, गर्मी का प्रकोप बढ़ने से पानी की खपत बढ़ जाती है. लेकिन, उनके पास तो पीने के लिये पानी के भी लाले पड़ गये हैं.
महिलाओं ने कहा कि सात निश्चय योजना तो सिर्फ ढकोसला साबित हो रहा है. गांव में पानी उपलब्ध कराने के लिये पूर्व में जहां गाड़े गये, सभी बोरिंग फेल हो गया है तो वहीं हर घर नल का जल पहुंचाने का कार्य गांव में कछुए की गति से चल रहा है. पहले कुआं, फिर चापकल और अब बोरिंग भी दम तोड़ने लगा है. इसके कारण प्रखंड के फतेहपुर क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गयी है. बोरिंग फेल होने का मुख्य कारण मानक के अनुसार बोरिंग नहीं किया जाना है.
क्या कहते हैं मुखिया
पानी किल्लत से गांववाले परेशान हैं. इसके लिए बीडीओ से बात की जा रही है कि टंकी से पानी के व्यवस्था कि जायेगी.
सुमित्रा देवी, मुखिया (ग्राम पंचायत फतेहपुर)
क्या कहते हैं बीडीओ
डीएम के आदेश पर माखर में पीएचइडी से बोरिंग करने का आदेश आया है. पानी की किल्लत फतेहपुर पंचायत के फतेहपुर में है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी के पास दिया जा रहा है. जल्द ही बोरिंग किया जायेगा.
नौशाद आलम सिद्धिकी, बीडीओ अकबरपुर
बीडीओ ने की जांच
प्रखंड के माखर, फतेहपुर व पचरुखी सहित अन्य पंचायतों का दौरा कर बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री जल-नल योजना, आवास योजना सहित विकास योजनाओं की जांच की. इसमें कुछ योजनाओं को छोड़ अनेक योजनाएं का मानक के आधार पर सही नहीं पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें