देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद निवासी डोमन पंडित ने देवरी थाना ने आवेदन देकर मारपीट व ईंट उठाकर ले जाने की शिकायत की है. शिकायत पर देवरी थाना में मामला (कांड संख्या 69/19) दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
प्राथमिकी में गांव के हीं बिशुन पंडित, भीम पंडित, महादेव पंडित, जगदीश पंडित, दुखन पंडित, चेतलाल पंडित, मितन पंडित, राजेश मंडल विरुद्ध हरवे हथियार के साथ धावा बोलकर लाठी डंडा से मारपीट करने एवं जान मारने की नीयत से टांगी से मारने का प्रयास करने व घर की नींव के लिए रखी ईंट को उठा कर ले जाने का आरोप लगाया है.