14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की गला दबा कर हत्या

हाजीपुर/बिदुपुर. बिदुपुर थाने के जुड़ावनपुर गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद ससुराल वाले फरार है. इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में […]

हाजीपुर/बिदुपुर. बिदुपुर थाने के जुड़ावनपुर गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद ससुराल वाले फरार है.

इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
मृतका पिंकू देवी के पुत्र सन्नी कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके दादा-दादी व पिता उसकी मां के साथ अक्सर मारपीट करते थे. गुरुवार को भी उसके साथ मारपीट की गयी थी. शुक्रवार की सुबह उसके दादा नागेश्वर राय ने पिंकू की पीट-पीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी होने पर जब ग्रामीण वहां जुटने लगे तो सभी घर छोड़ कर भाग निकले.
इस मामले में मृतका के पिता रजासन गांव के जिमदार राय ने आरोप लगाया है कि दस वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री पिंकू कुमारी की शादी जुड़ावनपुर गांव के शिवचंद्र राय के साथ की थी. शादी के वक्त लाखों रुपये सामान उपहार में दिया था. शादी के बाद एक बच्चा और दो बच्ची भी हुई.
इधर, पिछले दो वर्षों से नागेश्वर राय, शिवचंद्र राय, प्रमिला देवी, मनोज कुमार, जितेंद्र राय आदि दहेज में नकद राशि की मांग को लेकर पिंकू को प्रताड़ित करने लगे. शुक्रवार की सुबह उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें