इटखोरी : कल्याणपुर गांव में नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहले पक्ष की ओर से मोहम्मद शकील ने नौ लोग क्रमश: जाहिद मियां, शौकत मियां, ताहिर मियां, मताबुल मियां, खालिद मियां, मकसूद मियां, नइम मियां व निशार मियां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ताहिर मियां ने चार महिला समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, इनमें मोहम्मद शकील, मोहम्मद रसिद,मोहम्मद इकबाल तथा तीनों की पत्नी व मां का नाम है.पुलिस ने पांच लोग मोहम्मद जाहिद, रसिद,अताउल्लाह, इकबाल व मकसूद को जेल भेज दिया है.