10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मढ़ौरा के मुख्य व उपमुख्य पार्षद पर लाये गये अविश्वास पर फैसला दो जुलाई को

मढ़ौरा : नगर पंचायत मढ़ौरा में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर दो जुलाई को विशेष बैठक आयोजित होगी. विशेष बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और अविश्वास को लेकर गुप्त मतदान किया जायेगा. शुक्रवार को मुख्य पार्षद ललन राय ने अविश्वास पर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर कार्यपालक […]

मढ़ौरा : नगर पंचायत मढ़ौरा में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर दो जुलाई को विशेष बैठक आयोजित होगी. विशेष बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और अविश्वास को लेकर गुप्त मतदान किया जायेगा.

शुक्रवार को मुख्य पार्षद ललन राय ने अविश्वास पर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर कार्यपालक पदाधिकारी को सभी सदस्यों को नोटिस जारी करने को कहा है. कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मुख्य पार्षद द्वारा विशेष बैठक की तिथि के निर्धारण की पुष्टि की है. तिथि के निर्धारित के बाद से नपं कार्यालय ने अपनी अग्रेतर कारवाई शुरू कर दी है.
विपक्ष की तरफ से कुल 16 वार्ड वाले नपं में नौ पार्षद ने अपने हस्ताक्षर से मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मुख्य पार्षद को सौंपा था. हस्ताक्षर करने वालों में राखी कुमारी, मालती देवी, सीता देवी, अमरजीत प्रसाद, गोपाल राम, मनोज कुमार सिंह, गीता देवी, शालू देवी और लक्ष्मी प्रसाद यादव के नाम शामिल थे.
अविश्वास पर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित करने के साथ सत्ता पक्ष भी अपनी रणनीति में जुटा है कि अविश्वास का प्रस्ताव विपक्षी एकता को तोड़ खारिज करा दिया जाये. वहीं विपक्ष जिसने संख्या बल में बहुमत का आंकड़ा 09 की संख्या छू कर अविश्वास लाया है, उस विपक्षी मोर्चे से वार्ड 11 के पार्षद मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अविश्वास पारित होगा और दोनों मुख्य पद पर नये लोग आयेंगे, यह तय है. इस बार नपं की सरकार निश्चित ही बदलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें