साउथम्पटन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले यहां स्कूली बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर अपना समय बिताया. भारतीय टीम के सदस्यों कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने यहां स्कूली बच्चों के लिये आयोजित क्रिकेट क्लीनिक में हिस्सा लिया.इसका आयोजन आईसीसी ने गुरुवार को रोज बाउल स्टेडियम में किया था.
क्रिकेट विश्व कप की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी वीडियो में कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि क्रिकेट बच्चों की जिंदगी में वास्तव में बदलाव ला सकता है.यह वास्तव में आपको एक इंसान के रूप में बेहतर बनाता है क्योंकि इसमें आप ऐसे दौर से गुजरते हो जो कि काफी हद तक जिंदगी से मिलते जुलते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘आप इससे जिंदगी के उतार चढ़ावों का समझते हैं. आपको पता चलता है कि बेहतर समय क्या होता है और बुरे दौर से कैसे वापसी करनी है.इसलिए मेरा मानना है कि क्रिकेट कई मायनों में अच्छा शिक्षक भी है.’